Welcome to egujaratitimes.com!

442માં બે કેળા (જુએસટી સાથે) વેચ્યા તો એમાં શું થઇ ગયું???

14:10 31/07/2019
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) का कहना है कि जेडब्ल्यू मैरियट जैसे फाइव स्टार होटल में 442 रुपए में दो केले बेचना जायज है। फेडरेशन की दलील है कि एक होटल सेवा, गुणवत्ता, प्लेट, कटलेरी, स्वस्छ फल और लक्जरी माहौल एवं वातवरण ऑफर करता है। होटल की तरफ से अकेले कोई चीज ऑफर नहीं की जाती है। ऐसे में, जेडब्ल्यू मैरियट ने 442 रुपए में दो केले बेचकर कुछ भी गलत नहीं किया है। चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियट में हाल ही में फिल्म एक्टर राहुल बोस को 442 रुपए में दो केले दिए गए। बोस की तरफ से इस बात को मीडिया में लाने के बाद इस पर काफी हंगामा हुआ और बहस चल पड़ी कि फाइव स्टार होटल में 442 रुपए में दो केले बेचना कहां तक जायज है। फेडरेशन का कहना है कि इन चीजों पर 18 फीसदी जीएसटी चार्ज करना भी बिल्कुल सही कदम है।


=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on