Welcome to egujaratitimes.com!

લાંચ પાછી આપતા "ઇમાનદાર" અધિકારી પકડાયો

10:55 03/08/2019
राजस्थान के धौलपुर उपखंड अधिकारी भंवरलाल को जमीन विवाद के एक मामले में सवाईमाधोपुर की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने 10000 रुपए की रिश्वत लौटाते हुए गिरफ्तार किया है. अधिकारी का नाम भंवर लाल कासोटिया है.

इसमें पुत्री अपने पिता से भूमि देने की मांग कर रही थी लेकिन भगत सिंह के पास वह जमीन पुश्तैनी न होकर मां की तरफ से आई थी. एसडीएम ने सारी जानकारी होने के बावजूद भगत सिंह से 10000 रुपए लिए और फिर उसके खिलाफ फैसला कर दिया.

इस पर भगत सिंह ने 30 जुलाई को एसीबी मुख्यालय पर उसके पैसे लौटाने की गुहार लगाई थी. इस पर पुलिस मुख्यालय ने सवाई माधोपुर की टीम को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था. टीम ने पैसे लौटाने के दौरान 2 अगस्त की शाम 7:00 बजे एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब कि गुरुवार को ही एसडीएम का तबादला भी हुआ था.

भगत सिंह का कहना है कि केस का फैसला 26 जुलाई को एसडीएम कोर्ट में होना था. मैं एसडीएम से मिला तो उन्होंने 50 हजार रुपए की मांग की थी. उन्हें मैंने दस हजार रुपए उसी दिन दे दिए थे. फिर मैंने अपने पैसे मांगे तो उन्होंने मना कर दिया. फिर मैंने शिकायत की और उनके खिलाफ कार्रवाई हुई. 

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on