Welcome to egujaratitimes.com!

Whatsapp Offers 1000GB Free Internet

116:58 31/07/2019
वॉट्सऐप पर आजकल एक मेसेज काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस मेसेज में यूजर्स को 1000GB डेटा फ्री में दिए जाने की बात कही जा रही है। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जिन्हें यह मेसेज मिला है तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाने की जरूरत है। बता दें कि यह एक फर्जी मेसेज है और फ्री 1000GB इंटरनेट डेटा से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

वॉट्सऐप ने इसी साल अपना 10वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। वायरल हो रहे मेसेज में वॉट्सऐप के बर्थडे का ही सहारा लेकर यूजर्स को फ्री 1000GB डेटा का लालच दिया जा रहा है। वायरल हो रहे इस स्कैम में यूजर्स को 'Whatsapp Offers 1000GB Free Internet' का मेसेज मिल रहा है। वॉट्सऐप हैप्पी बर्थडे स्कैम में भेजे जा रहे इस मेसेज की डीटेल और फ्री डेटा को क्लेम करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है।

साइबर सिक्यॉरिटी फर्म ने कहा, 'यह वाइरल मेसेज एक स्कैम है और यूजर्स को इस लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इस तरह के स्कैम को क्लिक फ्रॉड कहा जाता है और इसे जालसाज खूब पैसा कमाते हैं। हमें जो बात सबसे पहले अजीब लगी वह यह थी कि जिस यूआरएल के साथ यह मेसेज आ रहा है वह वॉट्सऐप का ऑफिशल डोमेन नहीं है।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on