Welcome to egujaratitimes.com!

Whatsapp પેમેન્ટ સેવા વપરાશકર્તાઓ...
वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस यूजर्स...
Whatsapp App Payment Service Users'...

 

"वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस यूजर्स का डेटा इसकी ग्रुप कंपनियों को मिलने की आशंका"

15:01 26/07/2019
भारतीय अथॉरिटीज को आशंका है कि वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस से इसकी ग्रुप कंपनियों फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूजर्स का डेटा न पहुंच जाए। सरकार ने नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से इस मामले को देखने और ऐसा न होना सुनिश्चित करने के तरीके खोजने को कहा है। वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस से इसकी ग्रुप कंपनियों फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूजर्स का डेटा मिलने की भारतीय अथॉरिटीज को आशंका है। देश में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने वाली NPCI नोडल एजेंसी है।

वॉट्सऐप की प्रपोज्ड पेमेंट सर्विस यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर बेस्ड है। यह सिस्टम बैंक अकाउंट्स के बीच फंड के वास्तविक समय में ट्रांसफर की सुविधा देता है। एक अधिकारी ने कहा, 'वॉट्सऐप ने अभी तक बताया है कि फेसबुक और उसकी नॉन-वॉट्सऐप सब्सिडियरीज किसी कमर्शल मकसद के लिए वॉट्सऐप के UPI ट्रांजैक्शन डेटा का इस्तेमाल नहीं करतीं।' हालांकि वॉट्सऐप की क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर फेसबुक है। देश में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को लेकर बहस चल रही है और ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि वॉट्सऐप के पेमेंट सिस्टम पर इकट्ठा की गई कोई नॉन-कमर्शल या यूजर के बारे में कोई भी जानकारी फेसबुक या इसकी नॉन-वॉट्सऐप सब्सिडियरीज के साथ साझा न की जाए।

एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'अगर एक व्यक्ति कोई चीज ऑनलाइन खरीदने के लिए पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान करता है तो वह डेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के पास भी जा सकता है और यूजर को इसकी जानकारी भी नहीं होगी।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on