Welcome to egujaratitimes.com!

फोन स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा
WhatsApp will be able to run on the Web even when the phone is switched off

12:51 29/07/2019
कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है. इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा. इस नए सिस्टम से यूज़र्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉगइन कर कर सकेंगे.
नई WhatApp UWP ऐप आने से:-
>>>यूज़र्स के वॉट्सऐप का मेन अकाउंट iPad पर iPhone से बिना uninstall किए चलाया जा सकेगा.
>>>एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर सेम अकाउंट चलाया जा सकेगा.
>>>फोन इंटरनेट ना होने पर भी वेब पर वॉट्सऐप UWP ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
अगर बैटरी खर्च होने के डर से यूज़र्स फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर या वेब पर UWP के इस्तेमाल से वॉट्सऐप चला सकेंगे. फिलहाल ये डेवेलपिंग स्टेज पर है, मगर बहुत जल्द इसे लॉन्च किया जाएगा.

 


=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on