Welcome to egujaratitimes.com!

WhatsApp मैसेज में छेड़छाड़ की जा सकती है
WhatsApp messages can be tampered

18:12 09/08/2019
वॉट्सऐप के जरिए गलत जानकारी और अफवाह फैलाना एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस समस्या का समाधान अभी हुआ नहीं है इससे पहले ही एक अमेरिकी सिक्युरिटी कंपनी चेक प्वाइंट ने ऐसा टूल बनाया है, जिससे वॉट्सऐप मैसेज में छेड़छाड़ की जा सकती है। इस टूल के जरिए सामने वाले के मैसेज को कोट रिप्लाई करते वक्त बदला जा सकता है।

मान लीजिए आपकी तबीयत ठीक नहीं है। आप छुट्टी लेकर घर पर हैं। आपके साथ काम करने वाले ने मैसेज करके पूछा क्या कर रहे हो? आपने रिप्लाई दिया 'तबीयत ठीक नहीं है, दवा खाके सो रहा हूं।' उसने, आपके मैसेज को कोट रिप्लाई करते हुए बदल दिया। लिख दिया कि 'तबीयत ठीक है यार, शहर से बाहर आया हूं पार्टी करने।' और फिर बॉस को दिखा दे। इस तरह से इस टूल के जरिए किसी के मैसेज में छेड़छाड़ की जा सकती है। चेकप्वाइंट ने इस टूल को लास वेगास में ब्लैक हाट नाम के साइबर सिक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में प्रेक्टिकल करके दिखाया।
दुनिया के 180 देशों में डेढ़ अरब से ज्यादा वॉट्सऐप के यूजर हैं। हर दिन 7 हजार करोड़ से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं। हर दिन 100 करोड़ लोग एक्टिव यूजर हैं। 3 करोड़ मैसेज हर मिनट भेजे जाते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा 20 करोड़ वाट्सएप यूजर भारत में है।

रिसर्चर ने कहा कि हमने वॉट्सऐप में मुख्यत: तीन खामियां निकाली थीं। दो को फेसबुक ने ठीक कर लिया। लेकिन कोट मैसेज में छेड़छाड़ पर फेसबुक ने कहा कि इस कमी को दूर करना मुश्किल है।
=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on