Welcome to egujaratitimes.com!

अहमदाबाद/राजकोट मण्डल से चलने वाली ट्रेंने प्रभावित रहेगी
Trains from Ahmedabad / Rajkot Division will be affected


11:57 24/07/2019
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर अगस्त माह में यार्ड रेमाडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण अहमदाबाद तथा राजकोट मण्डल से चलनेवाली ट्रेने प्रभावित रहेगी ।
पूर्णतः निरस्त ट्रेनें :
1. 15 अगस्त व 22 अगस्त 2019 (दो ट्रिप) की 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद तथा 18 व 25 अगस्त की 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
2. 24 अगस्त की 19263 पोरबन्दर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस तथा 26 अगस्त की 19264 दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
3. 12 व 19 अगस्त की 19401 अहमदाबाद-लखनऊ तथा 13 व 20 अगस्त की 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
4. 22 अगस्त की 19407 अहमदाबाद-वाराणसी तथा 24 अगस्त की 19408 वाराणसी-अहमदाबाद निरस्त रहेगी ।
5. 23 अगस्त की 19565 ओखा-देहरादून व 25 अगस्त की 19566 देहरादून-ओखा निरस्त रहेगी ।
6. 15 व 22 अगस्त की 19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला व 16 व 23 अगस्त की 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
7. 14 व 21 अगस्त की 04187 झाँसी-वेरावल स्पेशल तथा 16 व 23 अगस्त की 04188 वेरावल-झाँसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें :-
1. 12 व 19 अगस्त की 19573 ओखा-जयपुर अजमेर तक ही जाएगी तथा अजमेर-जयपुर के बीच निरस्त रहेगी ।
2. 13 व 20 अगस्त की 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस जयपुर-अजमेर के बीच निरस्त रहेगी तथा अजमेर से ओखा के लिए चलेगी ।
3. 23 व 24 अगस्त की 19707 बांद्रा टर्मिनल जयपुर अरावली एक्सप्रेस अजमेर तक चलेगी व अजमेर-जयपुर के बीच निरस्त रहेगी ।
4. 25 व 26 अगस्त की 19708 जयपुर-बांद्रा टर्मिनल जयपुर व अजमेर के बीच निरस्त रहेगी तथा अजमेर से बांद्रा के लिए चलेगी ।
5. 11 से 24 अगस्त तक (कुल 14 ट्रिप) की 54805 अहमदाबाद-जयपुर पैसेंजर अजमेर तक ही जाएगी तथा अजमेर व जयपुर के बीच निरस्त रहेगी ।
6. 13 से 26 अगस्त की (कुल 14 ट्रिप) 54806 जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर जयपुर-अजमेर के बीच निरस्त रहेगी तथा अजमेर से अहमदाबाद के बीच चलेगी ।

मार्ग परिवर्तन :-
1. दिनांक 10, 13, 17 व 24 अगस्त की 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस, 14, 21 व 25 अगस्त की 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस तथा 14 व 24 अगस्त की 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा जयपुर नहीं जाएगी ।
2. दिनांक 20 अगस्त की 19263 पोरबन्दर-दिल्ली केंट व 08, 18 व 22 अगस्त की 19264 दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी तथा जयपुर नहीं जाएगी ।
3. दिनांक 08, 15, 16 व 22 अगस्त की 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर तथा 11, 12, 18, व 19 अगस्त की 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी ।
4. दिनांक 12 व 19 अगस्त की 19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर तथा 7, 14, व 21 अगस्त की 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।
5. 15 अगस्त की 19407 अहमदाबाद-वाराणसी व 17 अगस्त की 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।
6. 18 अगस्त की 19415 अहमदाबाद-कटरा व 13 व 20 अगस्त की 19416 कटरा-अहमदाबाद वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।
7. दिनांक 16 अगस्त की 19565 ओखा-देहरादून तथा 18 अगस्त की 19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी ।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on