Welcome to egujaratitimes.com!

FaceApp से आपकी प्राइवेसी को खतरा
Threat to Your Privacy from FaceApp

16:23 18/07/2019
इन दिनों सोशल मीडिया पर FaceApp सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। सिलेब्रिटीज़ से लेकर आम यूजर तक हर कोई इस एप का इस्तेमाल कर अपने बुढ़ापे की तस्वीर को देख रहा है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। डिवैल्पर्स का मनना है कि यह एप यूजर्स के स्मार्टफोन द्वारा क्लिक की गई सभी फोटोज़ को अपने सर्वर पर अपलोड कर देती है जिसके बारे में यूजर को भनक तक नहीं लगती, जिससे आपकी प्राइवेसी को खतरा है। यही नहीं FaceApp ने अमेरिका की टेंशन भी बढ़ा दी है।

बहुत कम लोग जानते हैं कि फेसएप को रशियन डिवैलपर्स द्वारा तैयार किया गया है। इस एप को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था और अब इतने वर्षों के बाद यह एप अपने ओल्ड फिल्टर की वजह से वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म स्टार से लेकर क्रिकेट्स, फुटबॉलर्स और कई अन्य सिलेब्रिटीज़ की बुढ़ापे वाली तस्वीरे वायरल हुई हैं। हालत यह हो गई है कि फेसबुक पर लोगों की पूरी टाइमलाइन बुढ़ापे वाली फोटो से भर गई हैं।

फेसएप डाटा को अपने सर्वर में सेव करती है जिसका इस्तेमाल भविष्य में सार्वजनिक रूप से किया जा सकता है। एप की पॉलिसी से पता लगता है कि यह आपके डाटा का इस्तेमाल टेलिमार्केटिंग और ऐड्स दिखाने के लिए कर सकती है।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on