Home-Blog - Contact
egujaratitimes.com
ઇતિહાસમાં આવું પહેલી વાર થયું!
इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार!, एक भी ट्रेन नहीं हुई लेट
This happened for the first time in history!
14:36 02/07/2020
भारत में ट्रेन लेट (Trains) होना आम बात मानी जाती है. लेकिन रेलवे (Indian Railways) ने इस खामी को दूर करते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया है. 1 जुलाई को देश में चल रही है 201 ट्रेनें अपने तय समय के अनुसार स्टेशनों पर पहुंची. रेलवे का कहना है कि भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब सभी ट्रेन 100 फीसदी समय की पंचुअल्टी से चली और अपने गंतव्य स्थान पर तय समय पर पहुंची. इससे पहले 23/6/20 को सिर्फ एक ही ट्रेन लेट हई थी. जिसकी वहज से पंचुअल्टी 99.54 फीसदी दर्ज हुई थी.