Welcome to egujaratitimes.com!

आधार की तरह नागरिकों का स्वास्थ्य होगा ट्रैक
The health of citizens will be tracked like Adhaar

15:01 19/07/2019
आधार की तरह अब आपका हेल्थ भी डिजिटल हो जाएगा. मोदी सरकार हेल्थ को डिजिटल के दायरे में लाने के लिए बड़े प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. सरकार जल्द ही इस पर एक प्रस्ताव ला सकती है. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन यानी NDHM ने देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को ट्रैक करने के लिए डाटा मैपिंग सिस्टम का प्रस्ताव दिया है. यूआडीएआई के पहले अध्यक्ष जे सत्यनारायण ने सुझाव दिया है कि नया डाटा बेस आधार की तरह होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्तावित सिस्टम में मरीजों की सभी बीमारियों का डाटा संग्रह किया जाएगा और साथ ही सभी हेल्थ सर्विस कंपनियों को इससे जोड़ा जाएगा. इस मसौदे को परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है. जहां आप 4 अगस्त तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

सरकार की योजना है कि नागरिकों को सहज तरीके से सही इलाज दिया जा सके. इस रिकॉर्ड में व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान के साथ-साथ हेल्थ का पूरा ब्योरा होगा. मरीज को एक क्लिक में खुद के स्वास्थ्य से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी. उसे कोई जांच रिपोर्ट लेकर नहीं घूमना होगा और न ही बार-बार डॉक्टर को समझाना पड़ेगा की उसे हेल्थ सें संबंधित कौन सी दिक्कत कब हुई. इसे मोबाइल फोन के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं. इसे यूनिक हेल्थ आइडेंटीफायर के जरिए एक्सेस किया जाएगा.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on