Welcome to egujaratitimes.com!

बेंकिंग नियमों में फेरबदल और वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क के बारे में
Regarding banking rules and registration fee for vehicles

16:59 29/07/2019
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त, 2019 से लागू होगा. अब SBI की योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने वाले यूजर्स से अब किसी तरह का आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा.
---
SBI ने ग्राहकों के बैंक खातों को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया है कि किसी के खाते में कोई दूसरा शख्स पैसे नहीं जमा करा पाएगा. यानी अगर 'A' का एसबीआई में बैंक खाता है तो केवल वही कैश काउंटर पर जाकर पैसे जमा करा पाएगा. यहां तक कि कोई पिता भी अपने बेटे के SBI खाते में पैसे नहीं जमा करा पाएगा.
---
SBI ग्राहक अब देश की किसी भी ब्रांच में जाकर अपने बचत खाते में जितना चाहे पैसा जमा कर सकते हैं.
---
एसबीआई खाते में एक न्‍यूनतम बैलेंस हर महीने बरकरार रखकर आप ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं.
---
SBI ने ATM से रोजाना पैसे निकालने की लिमिट को 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया है.
---
देश में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में भारी वृद्धि होने वाली है। भारत सरकार वाहनों के पंजीकरण और नवीनीकरण के शुल्क में जल्द ही 25 गुना तक बढ़ोत्तरी करने की योजना बना रही है।
जानकारी के अनुसार, एक बार नए पंजीकरण शुल्क लागू होने के बाद, पेट्रोल या डीजल कार को पंजीकृत करने पर मालिक को 5000 रुपये खर्च करने होंगे जबकि पंजीकरण के नवीनीकरण पर 10,000 रुपये तक का खर्च आएगा। वर्तमान में, इसके लिए महज 600 रुपये खर्च करना होता है।


=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on