Welcome to egujaratitimes.com!

WhatsApp पर पेमेंट सर्विस
Payment Service on WhatsApp


14:31 25/07/2019
अब WhatsApp पर मिलेगी पेमेंट सर्विस, आज गुरुवार को होने वाले इस इवेंट में वॉट्सऐप के ग्लोबल हेड विल किथकार्ट (Will Cathcart) के साथ नीति आयोग के हेड अमिताभ कांत के मौजूद होने की भी संभावना है. भारत में डिजिटल पेमेंट के बढ़ते हुए प्रचलन को देखते हुए वॉट्सऐप भी अब इसमें कूद सकता है. दुनिया का सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला इन्सटैंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप आज यानी गुरुवार को दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में WhatsApp Payment Service को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन जिस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं उससे लगता है कि इस बाबत कंपनी लॉन्च या इससे जुड़ा महत्वपूर्ण ऐलान कर सकती है. उम्मीद की जा रही है दोनों मिलकर वॉट्सऐप को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं और WhatsApp Pay को लेकर कंपनी कुछ नए प्लान भी बता सकती है.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on