Welcome to egujaratitimes.com!

चेहरा या अंगूठा दिखाकर करें ऑनलाइन पेमेंट
Pay online by showing face or thumb

18:22 06/08/2019
मास्टरकार्ड (Master card) ने ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस लॉन्च किया. इसकी मदद से अब ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) का पेमेंट चेहरा या अंगूठा दिखाकर कर सकते हैं. मास्टरकार्ड ने ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ते फ्रॉड (Fraud) से ग्राहकों को सुरक्षित पेमेंट (Safe payment) का विकल्प दिया है. यह अनावश्यक झंझट को खत्म करने और ऑनलाइन लेनदेन की सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेगा. भारत में पहली बार आयोजित ग्लोबल मास्टरकार्ड साइबर सिक्योरिटी समिट में आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस को प्रदर्शित किया गया.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on