Welcome to egujaratitimes.com!

पोस्ट ऑफिस से लोन
Loan from Post Office

17:36 02/08/2019
पोस्ट ऑफिस अब सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी बैंकिंग सेवाएं देने के अलावा लोन फैसिलिटी भी देगा. अब आप जरूरत पड़ने पर डाक घर से लोन भी ले सकते हैं.

सरकार ने डाक विभाग को स्मॉल फाइनेंस बैंक में तब्दील करने का फैसला किया है. इससे ग्राहकों को छोटा लोन मिल सकेगा. पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक अभी सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट खोल सकने, ग्रुप टर्म इंश्‍योरेंस, बिल पेमेंट्स व रिचार्ज, रेमिटेंसेज एंड फंड ट्रांसफर, डोरस्‍टेप बैंकिंग, DoP प्रॉडक्ट पेमेंट और डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रान्‍सफर की सुविधा है.

IPPB खाते को पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा इस पेमेंट्स बैंक में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और QR कार्ड से बैंकिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं. 

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on