Welcome to egujaratitimes.com!

WhatsApp में Instagram वाला फीचर
Instagram feature in WhatsApp

15:12 09/08/2019
अब तक वॉट्सऐप स्टेटस में टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, फोटोज और GIFs शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि अब एक नए boomerang फीचर को वॉट्सऐप में शामिल किया जा रहा है.
वॉट्सऐप एक इंस्टाग्राम जैसे फीचर बूमरैंग पर काम कर रहा है. इस फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स ऐप में ही बूमरैंग वीडियोज बना पाएंगे और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर पाएंगे. इस बूमरैंग वीडियो को बाकी मीडिया फाइल्स की तरह वॉट्सऐप स्टेटस में शेयर किया जा सकेगा.
फिलहाल वॉट्सऐप द्वारा यूजर्स को वीडियो को GIF में कनवर्ट करने का फीचर देता है. हालांकि इसकी लेंथ 7 सेकेंड्स से कम की होती है. अब कंपनी द्वारा ऐसे ही 7 सेकेंड लंबे वीडियो को बूमरैंग में कनवर्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. ये नया ऑप्शन वीडियो एडिट विंडो में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में GIF ऑप्शन के साथ मौजूद होगा. इसे लेफ्ट प्वाइंटिंग ऐरो से रिप्रेजेंट किया जाएगा.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on