Welcome to egujaratitimes.com!

જો આપ Truecaller વાપરતા હો તો.....
अगर आप Truecaller यूज करते है तो.....
If you use Truecaller then.....

17:44 30/07/2019
ढेरों यूजर्स ट्विटर पर ये शिकायत कर रहे हैं कि उनके स्मार्टफोन्स से TrueCaller द्वारा बिना उनकी इजाजत के UPI रजिस्ट्रेशन के लिए SMS किया जा रहा है.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है 'सुबह उठ कर जब मैंने अपना एंड्रॉयड फोन चेक किया तो Truecaller ऐप अपडेट चुका था. साथ ही में ऐसे ही कुछ और ऐप भी अपडेट हुए थे. अपडेट होने के तुरंत बाद ऐप ने मेरे फोन से किसी अननोन नंबर को एनक्रिप्टेड SMS किया था, जिसके तुरंत बाद ICICI बैंक की ओर से मुझे SMS मिला.'

यूजर ने आगे बताया है कि जो मैसेज मुझे मिला उसमें लिखा था- 'UPI के लिए आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.' यूजर इसके आगे बताते हैं कि ICICI बैंक के साथ मेरा कोई अकाउंट ही नहीं है. लेकिन Truecaller ने अपने UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है. इसका मतलब साफ है कि Truecaller द्वारा यूजर की इजाजत लिए बगैर ही UPI रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.


=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on