Welcome to egujaratitimes.com!

Aadhaar में रजिस्टर्ड नहीं है मोबाइल नंबर, तो
If mobile number is not registered in Aadhaar, then


17:25 05/08/2019
मोबाइल नंबर की आधार से लिंकिंग जरूरी नहीं रही है. मगर यह आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप कुछ सर्विसेज का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
>> मोबाइल नंबर के आधार से लिंक नहीं होने पर आप आधार से जुड़ी ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ नहीं ले पाएंगे.
>> आप ऐसी किसी भी सर्विस का लाभ नहीं ले पाएंगे जिनमें आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है. जैसे- ITR का ऑनलाइन वेरिफिकेशन, ऑनलाइन OPD अपॉइंटमेंट आदि.
>> UIDAI के ऐप mAadhaar को इस्तेमाल मोबाइल नंबर की आधार से लिंकिंग के बिना नहीं कर सकते. mAadhaar ऐप की मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड लेकर चल सकते हैं,
एड्रेस अपडेट करा सकते हैं. इसके चलते फिजिकल आधार कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है.
आधार-मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पर आधार सर्विसेज जैसे आधार जनरेशन, अपडेट, रिप्रिंट, वैलिडेशन लेटर आदि से जुड़े SMS अलर्ट और ओटीपी हासिल नहीं किए जा सकते हैं.
===
जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का मर्जर
Merger of General Insurance Companies


17:25 05/08/2019
सरकार यूनाइडेट इंडिया, नेशनल इंश्योरेंस और ओरिएण्टल इंश्योरेंस इन तीनों कंपनियों के बीच मर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। इस मर्जर को कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिल सकती है। कंपनियों को पूंजी देने
के प्रस्ताव पर खींचतान चल रही है। वित्त मंत्रालय ने करीब 3000 करोड़ रुपये देने की मांग की है जबकि कंसल्टेंसी फर्म EY ने 12000 करोड़ की जरूरत बताई थी।
===
WhatsApp के नए फीचर्स
New features of whatsapp


17:26 05/08/2019
WhatsApp के इस फीचर के तहत अब WhatsApp पर फोटोज भेजते समय यूजर को ये देख पाएंगे कि वो किसे फोटो भेज रहे हैं. इससे पहले ऐसा नहीं था, खास तौर पर यूजर्स को तब ज्यादा दिक्कत
होती थी जब किसी ऐसे यूजर्स को फोटो भेज रहे हों जिनकी प्रोफाइल फोटो नहीं है. अब बॉटम राइट में आपको कॉन्टैक्ट का नाम दिखेगा जिसे आप फोटो भेज रहे हैं.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on