Home-Blog - Contact
egujaratitimes.com
કોરોના કાળમાં હાર્ટએટેકનાં કેસ ઘટી ગયા
कोरोना काल में हार्टअटैक के मामले कम हो गए
Heartache cases decreased during the Corona period
14:05 02/07/2020
डॉक्टर और विशेषज्ञों का कहना है कि इस कोरोना काल में हार्टअटैक के मामले पूरी दुनिया में 30 फीसदी कम हुए हैं। दुनियाभर के 10 हजार हृदय रोग विशेषज्ञों ने 'एशिया पेसेफिक वैस्कुलर इंटरवेंशन सोसाइटी' के संयोजन में हुए वेबिनार में ये बातें सामने आई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, एक लाख में से 433 युवाओं को हर्ट अटैक से मौत होने का खतरा है। 45 से 50 फीसदी मामलों में बिना लक्षण वाले हर्ट अटैक आते हैं।
कोरोना काल में इन कारणों से कम हुए हर्ट अटैक के मामले
:-
कल-कारखाने बंद रहने और वाहनों के कम चलने से वायु और ध्वनि प्रदूषण कम हो गया
लॉकडाउन के दौरान लोगों ने भरपूर नींद ली, शरीर को अधिक आराम मिला
रोजमर्रा की आपाधापी से दूर रहे लोग, घर में तनाव भी कम रहा
बाहर के खानपान पर रोक, घरेलू शुद्ध और संतुलित भोजन खाने लगे लोग
कोरोना के भय से धूम्रपान पर नियंत्रण, सिगरेट-शराब की डोज कम हुई