Welcome to egujaratitimes.com!

गुजरात के महानगरों में रहने वाली आधी आबादी है प्रवासी (दूसरे शहरों - राज्यों से)
Half of the population living in the metros of Gujarat is migrant (from other cities - states)

15:10 09/08/2019
गुजरात के आठ महानगर प‍ालिकाओं में से सात में आधे से ज्‍यादा जनसंख्‍या प्रवासी है। ये लोग या तो गुजरात के ही दूसरे शहरों और गांवों से आए हैं या फिर दूसरे राज्‍यों से यहां आए हैं। सूरत में सबसे ज्‍यादा 64.6 प्रतिशत प्रवासी हैं, इनमें से 32.3 प्रतिशत दूसरे राज्‍यों से आए हैं। अहमदाबाद गुजरात का सबसे अधिक जनसंख्‍या वाला शहर है यहां रहने वाले महज 12.4 प्रतिशत प्रवासी ही दूसरे प्रदेशों से आए हैं। कुल मिलाकर अहमदाबाद की 46 प्रतिशत आबादी प्रवासी है इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो राज्‍य के दूसरे हिस्‍सों से आए हैं। अहमदाबाद में सबसे अधिक प्रवासी राजस्‍थान (2.16 लाख) से और दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमश: यूपी (1.9 लाख) व महाराष्‍ट्र (1.10 लाख) के प्रवासी हैं।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on