Welcome to egujaratitimes.com!

Google Chrome का नया फीचर
Google Chrome's new feature

17:42 10/08/2019
Google Chrome में एक फीचर आने वाला है। इस नए फीचर के जरिए एक डिवाइस पर कॉपी किए गए टेक्स्ट को किसी दूसरे डिवाइस में पेस्ट किया जा सकेगा। मान लीजिए, आपने अपने स्मार्टफोन पर गूगल क्रोम ओपन करके कुछ सर्च किया, तो आप इसी मैटर को लैपटॉप या फिर टैबलेट पर भी ऐक्सेस कर सकेंगे। गूगल जल्द ही इस फीचर को क्रोम में ऐड करने वाला है। इसके जरिए यूजर्स अपने क्लिपबोर्ड्स को दूसरे डिवाइस में सिंक कर सकेंगे। आसान शब्दों में कहें तो इसके जरिए यूजर्स एक डिवाइस में कॉपी किए गए टेक्स्ट को दूसरे डिवाइस में पेस्ट कर सकेंगे। ऐसे में किसी का नंबर और ऐड्रेस जैसे जरूरी डेटा को आसानी से एक डिवाइस में कॉपी करके दूसरे में पेस्ट करना काफी आसान हो जाएगा।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on