Welcome to egujaratitimes.com!

WhatsApp મેસેજને વાંચીને સંભળાવશે Google Assistant
WhatsApp मैसेज को पढ़कर सुनाएगा Google Assistant
Google Assistant will read whatsapp message


116:31 06/08/2019
Google Assistant अब WhatsApp, Telegram और Slack पर आए मैसेज को भी पढ़कर सुनाएगा। आप बोलकर भी मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे। अब गूगल असिस्टेंट ग्रुपमी, डिसकोर्ड, स्लैक, टेलीग्राम और व्हाट्सऐप समेत कई ऐप्स को सपोर्ट करेगा।

इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा और रीड माय मैसेज की कमांड देनी होगी। आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर इस बात की जांच कर सकते हैं कि क्या यह फीचर आपके लिए काम कर रहा है या फिर नहीं। सुनिश्चित करें कि आपके पास नोटिफिकेशन में ऐसे मैसेज हो जिन्हें आपने पढ़ा ना हो।

गूगल असिस्टेंट आपके मैसेज एक के बाद एक आपको पढ़कर सुनाएगा। यह आपको मैसेज कार्ड के रूप में दिखाएगा और साथ ही यह भी बताएगा कि मैसेज किस ऐप पर आया है और फिर आपसे पूछेगा कि क्या आप मैसेज को सुनना चाहते हैं या नहीं। अगर आप हां कहते हैं तो यह आपको मैसेज पढ़कर सुनाएगा।

अगर मैसेज में ऑडियो, वीडियो या फिर तस्वीर होगी तो यह असिस्टेंट आपको बताएगा कि मैसेज में ऑडियो, वीडियो या फोटो शामिल है तो इसलिए मीडिया को प्ले नहीं किया जा सकता। एक बार टेक्स्ट मैसेज पढ़ने के बाद असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि क्या आप रिप्लाई करना चाहते हैं। इसके बाद आप मैसेज को बोलिए और असिस्टेंट उसे टेक्स्ट में तबदील कर देगा और ग्रुप या फिर इंडीविजुअल चैट में जहां भी उस मैसेज को सेंड किया जाना है वहां भेज देगा।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on