Welcome to egujaratitimes.com!

FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर
Good news for those who make FD

16:40 15/07/2019
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपका खाता है और आपने बैंक में एफडी कराई है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों को इससे जुड़ी एक खास सुविधा देता है. मतलब साफ
है कि अब कोई भी ग्राहक फॉर्म 15G/15H होम ब्रांच के अलावा किसी भी ब्रांच में जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि बैंक में एफडी करने पर ब्याज पर टैक्स यानी TDS (Tax Deducted at
Source) कटता है. TDS की कटौती तभी होती है जब एफडी और सेविंग बैंक अकाउंट से सालाना 50,000 रुपये तक का ब्याज मिलता है. इसके अलावा आप घर बैठे भी 15G और 15H फॉर्म जमा कर
सकते हैं.

ऐसे घर बैठे जमा करें अपना 15G और 15H फॉर्म:-

https://www.onlinesbi.com/ पर login के बाद e-Services पर क्लिक करें.
स्क्रीन की बाईं ओर Submit 15G/H के ऑप्शन पर क्लिक करें.
उसमें से Form 15G या Form 15H कर क्लिक करें.
CIF नंबर सिलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करें. ब्रांच सिलेक्ट कर Submit करें.
अब आपके सामने फॉर्म आएगा. उसमें नाम, असेसमेंट इयर, एस्टिमेटेड टोटल इकन, टोटल नंबर >> ऑफ फॉर्म फील्ड भरें. डिक्लरेशन ऐक्स्पेटेंस सिलेक्ट करें और Submit बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद 15G/H का वेरिफिकेशन जनरेट होगा. कंफर्म पर क्लिक करें.
इसके बाद मोबाइल पर SMS आए हाई-सिक्यॉरिटी पासवर्ड एंटर करें.
आपका -फॉर्म जनरेट कर Submit कर दें. इस फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर रख लें.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on