Welcome to egujaratitimes.com!

पेंशन लेने वालों के लिए अच्छी खबर
Good news for pensioners

115:05 12/08/2019
अति वरिष्ठ पेंशनभोगियों को अब हर साल नवंबर में मौजूदा एक महीने की अवधि के बजाय पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 2 महीने का समय मिलेगा। सरकार ने फैसला किया है कि ये पेंशनभोगी हर साल 1 अक्टूबर से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जो इस साल 1 नवंबर से पहले शुरू होगा।
बता दें कि पेंशन जारी रखने के लिए हर साल इस प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना जरूरी होता है। ज्यादा समय मिलने से प्रमाण पत्र को आराम से जमा करने की अधिक सुविधा मिलती है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा दिनांक 18.07.2019 को जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों को हर साल नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने की अनुमति दी जाती है जो 30 नवंबर तक मान्य होगी।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on