Welcome to egujaratitimes.com!

ફ્લેટ-સોસાયટીનાં મેઇન્ટેનન્સ ચાર્જ પર લાગશે GST
फ्लैट/सोसायटी के मेंटिनेंस चार्ज पर देना होगा GST
GST on flat / society's maintenance charge


18:24 23/07/2019
यदि आपके अपार्टमेंट का मेंटिनेंस चार्ज हर महीने 7,500 रुपये से अधिक है तो जीएसटी का भुगतान भी करना होगा। वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि जो लोग मेंटिनेंस चार्ज के रूप में रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन (RWA) को प्रति माह 7,500 रुपये देते हैं उन्हें 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।

मंत्रालय ने कहा, '25 जनवरी 2018 से पहले 5000 रुपये प्रति माह तक की राशि छूट के दायरे में थी, जिसे 25 जनवरी को बढ़ाकर 7,500 रुपये कर दिया गया।' मंत्रालय ने कहा है कि यदि चार्ज 7,500 रुपये से अधिक है तो पूरी राशि पर टैक्स की देनदारी बनेगी। मंत्रालय ने अपने फील्ड ऑफिसर्स को जारी स्पष्टीकरण में उदाहरण देते हुए कहा है, 'यदि मेंटिनेंस चार्ज 9000 रुपये प्रति माह है तो इस 18 फीसदी जीएसटी 9000 रुपये पर लगेगी, 1500 (9,000-Rs 7,500) पर नहीं।'

इसमें यह भी कहा गया है कि यदि RWA का टर्नओवर सालाना 20 लाख रुपये से अधिक नहीं है तो रजिस्ट्रेशन नंबर लेने और GST देने की आवश्यकता नहीं है, भले ही मेंटिनेंस चार्ज 7,500 से अधिक हो।

मंत्रालय ने यह भी साफ किया है जिनके पास किसी हाउजिंग सोसायटी या रेजिडेंशल कॉम्पलेक्स में एक से ज्यादा फ्लैट हैं उनके लिए 7,500 रुपये प्रतिमाह की सीमा अलग-अलग लागू होगी।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on