Welcome to egujaratitimes.com!

દહીં પર GST લાગે???
दही पर लगता है GST???
GST charged on curd???

110:57 19/07/2019
GST के दायरे में नहीं आने वाली चीजों पर भी कर वसूलने का मामला तमिलनाडु में सामने आया है। राज्य के तिरुनल्वेली स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने 40 रुपये की दही खरीदी, लेकिन दही के बिल में जीएसटी लगा देखकर वह अवाक् रह गया। होटल कर्मियों ने जीएसटी कर के तहत 2 रुपए और पैकिंग कवर के लिए 2 रुपये भुगतान करने को कहा।
उसने दही पर जीएसटी वसुली पर सवाल उठाया, तो होटल कर्मियों ने बताया कि उनकी कंप्यूटर बिलिंग व्यवस्था में दही पर जीएसटी कर दिखा रही है। इसलिए आपको जीएसटी के साथ दही की कीमत चुकानी पड़ेगी।
इसपर उक्त व्यक्ति ने जीएसटी के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इससे उसने उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत की। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद उपभोक्ता फोरम ने होटल प्रबंधन को उक्त व्यक्ति को मुआवजा देने का आदेश दिया।
उसने होटल प्रबंधन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। फोरम ने यह भी कहा कि यदि एक महीने के भीतर जुर्माना राशि का भुगतान नहीं किया गया तो उक्त राशि का भुगतान ब्याज के साथ करने की चेतावनी दी।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on