Welcome to egujaratitimes.com!

1 सितंबर से जीरो बैलेंस अकाउंट पर मिलेंगी ये सुविधाएं
From September 1, these facilities will be available on zero balance account


18:16 06/08/2019
RBI ने BSBD अकाउंट से जुड़ी सुविधाओं को बदलने का निर्णय लिया है. साथ ही बैंकों से BSBD अकाउंट में कुछ बेसिक जरूरी सुविधाएं देने के लिए कहा है. आरबीआई ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि BSBD अकाउंट को सभी के लिए मौजूद सामान्य बैंकिंग सर्विस मानी जाएगी. ये अकाउंट उन लोगों को लिए बेहतर है जिन्हें खाते में न्यूनतम राशि भी नहीं रहती इसमें सीमित ट्रांजेक्शन भी होते हैं.
1 सितंबर से कौन सी मिलेंगी सुविधाएं-
>> एडवायजरी नोट के मुताबिक जीरो बैलेंस खाताधारक अब बैंक की शाखा के अलावा एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीन में अपना पैसा जमा कर सकेंगे.
>> खाताधारकों के खाते में पैसा फंड ट्रांसफर या फिर यूपीआई की मदद से भी जमा हो सकेगा. यह महीने में कितनी भी बार किया जा सकेगा.
>> वहीं लोग महीने में एटीएम सहित चार बार पैसा निकाल सकेंगे.
>> ऐसे खाताधारकों को एटीएम सह डेबिट कार्ड भी मिलेगा.
>> बैंक ऐसे ग्राहकों को चेक बुक भी जारी कर सकते हैं.
>> बैंक किसी भी ग्राहक को चेक बुक सुविधा लेने पर उसके खाते को बचत खाते में नहीं बदल सकते हैं.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on