Welcome to egujaratitimes.com!

बंद हुआ पेमेंट बैंक बैंक!

14:39 20/07/2019
नए जमाने के पेमेंट बैंकों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वोडाफोन के एम पैसा के बाद अब आदित्य बिड़ला पेमेंट बैंक भी बंद होने वाला है. महज 18 महीने पुराने इस बैंक के कुछ कर्मचारियों को आदित्य बिड़ला ग्रुप की अन्य कंपनियों में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, कुछ लोगों को छोड़ने के लिए कह दिया गया है. यह आइडिया सेल्युलर और आदित्य बिड़ला नूवो के ज्वाइंट वेंचर के जरिए शुरू किया गया बैंक था. अब सवाल उठता है कि ग्राहकों के पैसों का क्या होगा? बैंक ने इसको लेकर सफाई दी है.

आदित्य बिड़ला पेमेंट बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर बताया है कि उनके जमा पैसों को वापस किया जाएगा. इसके लिए बैंक ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. आदित्य बिड़ला पेमेंट्स बैंक विशेष रूप से आरबीआई द्वारा निर्देशित परिचालन के साथ काम करना जारी रखेगा, ताकि ग्राहकों को जमा राशि निकालने में सक्षम बनाया जा सके. आदित्य बिड़ला पेमेंट बैंक के पास करीब 20 करोड़ रुपये जमा हैं.

बैंक की ओर से भेजे गए मैसेज में बताया गया है कि ग्राहक अपने पैसों को अकाउंट में ट्रांसफर करा सकता है. इसके लिए उन्हें आदित्य बिड़ला पेमेंट बैंक की नजदीकी बैंकिंग पाइंट पर जाना होगा. बैंक का कहना है कि सभी बैंकिंग पाइंट को पैसे वापस करने से जुड़ी जानकारी दे दी गई है. 26 जुलाई के बाद अब कोई भी ग्राहक अपने पेमेंट बैंक खाते में पैसे भी जमा (एड मनी) नहीं कर पाएगा. ग्राहक 18002092265 पर फोन कर सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक vcare4u@adityabirla.bank. पर मेल भी कर सकते हैं.

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on