Home-Blog - Contact
egujaratitimes.com
WhatsApp: कर सकते हैं 50 लोगों से एक साथ बात
WhatsApp: Can talk to up to 50 people at once
13:33 17/06/2020
फेसबुक ने कुछ समय पहले मेसेंजर रूम (Messenger Rooms) फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से एक साथ 50 लोगों को जोड़कर आसानी से बात की जा सकती है.
इस फीचर को अब WhatsApp ने भी लॉन्च कर दिया है, जिससे एक रूम बना उसमें 50 लोगों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
सबसे पहले वॉट्सएप खोलें उसके बाद कॉल टैब पर जाएं. जैसे ही कॉल टैब खोलेंगे तो उसमें Create a room ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें, इसके बाद Messenger ऑप्शन में Continue पर क्लिक करें. अब आपको मोबाइल ब्राउज़र के ज़रिए मैसेंजर ऐप या मैसेंजर वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा क्योंकि रूम फीचर वॉट्सऐप के बाहर काम करता है. अब Try it पर टैप करें.
Try it पर क्लिक करने के बाद Create Rooms को टैप कर Room का नाम इंटर करें. लास्ट में Send Link on WhatsApp पर क्लिक करें. इससे वॉट्सऐप रि-ओपन हो जाएगा. इसके रि-ओपन होने के बाद आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिसको भी इसमें एड करना चाहते हैं सर्च कर ऐड करें. अगर किसी के साथ रूम की लिंक शेयर करना चाहते हैं उस ग्रुप चैट्स को सर्च करें. इसके बाद शेयर करने के लिए Arrow बटन पर टैप कर दें.