Welcome to egujaratitimes.com!

લોન લેવાવાળા બેંક ગ્રાહકોને ફાયદો
लोन लेने वाले बैंक ग्राहकों को फायदा
समय पूर्व कर्ज चुकाने पर नहीं देना होगा कोई पेनल्टी चार्ज

13:18 03/08/2019
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी। आरबीआई ने समय पूर्व पूरा कर्ज चुकाने पर पेनल्टी चार्ज ना लेने का एलान किया है। बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पर आरबीआई का नया नियम लागू होगा। आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी।

हालांकि नया नियम किस दिन से लागू होगा इस पर स्थिति साफ नहीं की गई है। इस फैसले से देशभर में मौजूद करोड़ों बैंक ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचेगा। मालूम हो कि बैंक से लोन या कर्ज लेने पर अगर उसे समय से पूर्व चुका दिया जाता है तो बैंक ग्राहकों पर प्रीपेमेंट पेनल्टी लगाते हैं।

हालांकि इसके जरिए ग्राहक बैंक से लिया गया लोन समय से पहले वापस करने पर लंबी अवधि का ब्याज चुकाने से भले ही बच जाते थे लेकिन प्रीपेमेंट पेनाल्टी की वजह से उन्हें भारी रकम चुकानी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। 

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on