Welcome to egujaratitimes.com!

Facebook और Instagram के बारे में
About Facebook and Instagram

15:15 03/08/2019
माइक्रोसॉफ्ट के बाद फेसबुक ने भी अपनी रीब्रांडिंग स्ट्रैटजी के तहत अपने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का नाम बदलने का एलान किया है। यह फैसला फेसबुक की ओनरशिप को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए किया गया है।
फेसबुक कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रही है। बहुत जल्द इंस्टाग्राम को "Instagram from Facebook" और व्हाट्सएप को "WhatsApp from Facebook" नाम से जाना जायेगा।
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा - "हम चाहते है कि यूज़र्स को साफ़ तौर पर पता हो कि यह प्रोडक्ट्स और सर्विस फेसबुक की ही हैं"| सूत्रों के अनुसार, ऐप का नाम फ़ोन और टैबलेट के होमस्क्रीन पर एक जैसा रहेगा, हालांकि ऐप्स को पहली बार डाउनलोड करने वाले लोगों के लिए नाम में बदलेगा दिखेगा। 

===

पोस्ट आफिस ने भी शुरु किया ई-कॉमर्स पोर्टल
Post office also started e-commerce portal

15:16 03/08/2019
पोस्ट आफिस भी अपने ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए कपड़ों से लेकर एसी, फ्रिज जैसे बड़े व छोटे सामान को बेचेगा, जिसको ग्राहक ऑनलाइन खरीद सकेंगे. विभिन्न कंपनियों और विक्रेताओं को अभी से ही इससे जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

===

रेलवे ने लॉन्च किया iMudra कार्ड कम वॉलेट
Railways launched iMudra card cum wallet

14:39 03/08/2019
अगर आप रेलवे से अक्‍सर सफर करते हैं तो आपके लिए यह बड़े काम की खबर है। रेल की सफर करना रेल टिकट सेवाएं और आसान होंगी। यात्री अब 'iMudra' कार्ड के जरिए अपने टिकट की खरीदारी कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने केंद्र सरकार की डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए IRCTC के माध्यम से अपने पहले प्रीपेड कार्ड सह वॉलेट iMudra के शुभारंभ की घोषणा की। आम जनता की सुविधा के लिए रेलवे ने इस कार्ड को लॉन्च किया है। यह कार्ड केवल रेल टिकट ही नहीं बल्कि अन्य खरीदारी के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on