egujaratitimes.com

तुरंत डिलीट कर दें Google की इस App
Immediately delete this app of Google

15:31 04/01/2020
गूगल (google allo app) ने अपनी मैसेजिंग ऐप Allo को लॉन्च होने के बाद 2018 में बंद कर दिया था. यह ऐप अब काम नहीं करता, मगर यह माना जा रहा है कि यह ऐप अभी भी कुछ लोगों के फोन में डाउनलोडेड है.

खबर के मुताबकि गूगल ऐलो को लेकर ऐसी वॉर्निंग Huawei P20 Pro के साथ-साथ Huawei Mate Pro में पाई गई है.

हालांकि यह साफ नहीं है कि यह हुवावे के फोन की गड़बड़ी है या फिर Allo को लेकर ऐसी वॉर्निंग इसलिए आ रही है, क्योंकि यह ऐप पहले ही बंद हो चुका है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी नहीं बताया गया है कि नॉन-हुवावे स्मार्टफोन में यूज़र्स को ऐसी कोई चेतावनी आ रही है या फिर नहीं, लेकिन हमारी सलाह है कि अगर आपके फोन में यह ऐप अभी भी मौजूद है तो इसे फोन से डिलीट कर दें.