Home-Blog - Contact
egujaratitimes.com
ભણેલા લોકોએ જ ધરતીનું વધારે નુકસાન કર્યું છે
पढ़े लिखे लोगों ने धरती का सबसे ज्यादा नुकसान किया है
Educated people have done the most damage to the earth
14:15 02/07/2020
कई लोगों के घर पर सब्जियों और राशन की होम डिलीवरी हो रही है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस जूही चावला इससे ज्यादा खुश नहीं हैं.
जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. जूही ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दिखाया है कि कैसे उन्हें घर पर ही सब्जियां होम डिलीवरी के जरिए मिली हैं. लेकिन क्योंकि ये सभी सब्जियां प्लास्टिक में
पैक होकर आई हैं, ये देख जूही परेशान हो गई हैं. वो ट्वीट कर कहती हैं- कुछ इस अंदाज में सब्जियां मेरे घर पर डिलीवर की गई हैं. प्लास्टिक में डूबी हुईं. इन पढ़े लिखे लोगों ने धरती का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. समझ नहीं आ रहा है कि खुश होना है या रोना है.
And this is how my veggies
come home delivered ... drowned in plastic ..!!!!!... The ' Educated ' people creating the biggest mess on the planet ..!!! Don't know whether to laugh or cry ..!!
pic.twitter.com/t7W7s5qiz5
— Juhi Chawla (@iam_juhi)