: : Home : About us : Contact us : English : Gujarati : Blog InoutGujarat : :
17 crore notes of 2000 rupees become useless 2000 रुपए के 17 करोड़ नोट खराब हो गए
15:03 29/08/2020: कोरोना के दौरान 2000 रुपए के 17 करोड़ नोट खराब-बेकार हो गए है। संक्रमण के डर से लोगों ने नोटों को भी सैनिटाइज कर दिया। जिसके चलते नोटों को सैनिटाइज करने, धोने और धूप में सुखाने से बड़ी संख्या में करेंसी खराब हो गई। आरबीआई के पास पहुंचे खराब नोटों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सबसे ज्यादा दो हजार रुपए के नोट खराब हुए हैं। इसके अलावा दो सौ, पांच सौ, 10 और 20 रुपए के नोट भी काफी अधिक खराब हुए। आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दो हजार रुपए के 17 करोड़ नोट खराब हुए। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 300 गुना ज्यादा है।
---